[post-views]

निमिष बने सबजूनियर राज्य विजेता

53

इन्दौर : मेजबान इंदौर के निमिष राजदेव ने अपने ही शहर के आर्यन शिवहरे को पराजित कर 32वीं म.प्र. राज्य रैंकिंग बिल‍ियर्ड्स व स्नूकर चैंपियनशिप में सबजूनियर बालक स्नूकर वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
म.प्र. बिल‍ियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी में नेहरू स्टेडियम स्थित एकेडमी में खेली जा रही स्पर्धा के सबजूनियर बालक वर्ग के फाइनल में इंदौर के निमिष ने इंदौर के ही आर्यन को आसानी से 2-0 से पराजित किया।

इसके पहले सेमीफाइनल में निमिष ने महेंद्र चौहान को 2-0 से तथा आर्यन ने अद्वैत अधिकारी को 2-1 से हराया था।
जूनियर बालक वर्ग के प्रथम दौर में गौरव छाबड़ा रतलाम ने निर्मल कुशवाह को 2-1 से, महेंद्र चौहान इंदौर ने आदित्य सोनी इंदौर को 2-1 से, उदित राय भोपाल ने वंश पिंजानी इंदौर को 2-0 से, हर्षदीप भोपाल ने अक्षय शर्मा को 2-1 से,

एस्ले डेनियल रतलाम ने उपांशु सिंघल इंदौर को 2-0 से, अमन बनसोट भोपाल ने देवांग सिंह विदिशा को 2-1 से, अनिल कुमावत इंदौर ने युवराज ठाकुर विदिशा को 2-0 से, जितेंद्र सोनी ग्वालियर ने जतिन अग्रवाल इंदौर को 2-0 से, आदित्य शुक्ला जबलपुर ने सत्यम शिवहरे भोपाल को 2-0 से तथा निमिष राजदेव इंदौर ने यथार्थ खंडेलवाल इंदौर को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।

Comments are closed.