[post-views]

निरामया नेत्र जांच कैंप में 240 लोगो ने कराई निशुल्क जांच : डॉ. त्रिलोक

1,309

बादशाहपुर, 2 जुलाई (अजय) : मंगलवार आश्रम हरि मन्दिर पटौदी मे निरामया चरिटेबल ट्रस्ट व सेन्टिस फ़ाउन्डेशन के सोजनय से प्रोजेक्ट सेवा के अंतर्गत नेत्र जांच कार्य किया गया जहाँ 240 लोगो ने नेत्र जांच लाभ प्राप्त किया। नेत्र जांच कार्य आश्रम हरि मन्दिर पटौदी में किया गया। पटौदी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने नेत्र जांच दवा दी गयी निरामया चरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा त्रिलोक नाथ आहूजा ने बताया कि आज 240 लोगो ने नेत्र जांच लाभ प्राप्त किया। आज इस सेवा कार्य मे 63 चश्मे बान्टे गए। 12 लोगो को मोतियाबिन्द आप्रेशन लेन्स सहित के लिए आहुजा नेत्र हास्पिटल भेजा गया। जहा उनका निशुल्क आप्रेशन किए जाएंगे उन लोगों को ट्र्स्ट के वाहन से आहूज़ा नेत्र हास्पिटल गुरुग्राम भेजा गया। आज भी नेत्र जांच कर जिनकी नज़र कमजोर पाई गयी उनके चश्मे देने के लिए 70 पर्ची रखी गयी उन लोगो को चश्मे 06/08/24 मंगलवार को दिए जाएगे। आश्रम हरि मन्दिर के महाराज जी के आशीर्वाद से सब कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। निरामया चरिटेबल ट्रस्ट की टीम के साथ सीन्टिस फ़ाउन्डेशन से आए सभी लोगों का धन्यवाद इस सेवा कार्य मे उनका सहयोग प्राप्त हुआ। अगला नेत्र जांच कार्य 16/07/24 मंगलवार आश्रम हरि मन्दिर अमरधाम फ़ारुख्नगर में होगा।

Comments are closed.