[post-views]

निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद को लगातार मिल रहा आपार जनसमर्थन

71

बादशाहपुर, 14 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद को लगातार आपार जनसमर्थन मिल रहा है उक्त दावा राकेश दौलताबाद ने क्षेत्र के वजीरपुर, हमीरपुर, हरसरू, ढोरका, मोहम्मदपुर झाड्सा, गढ़ी, हयातपुर, कांकरोला, भांगरोला, सहित विभिन्न जगहों पर अपनी चुनावी सभा के दौरान किया राकेश ने कहा कि क्षेत्र में वह जहाँ जहां जा रहे है लोग उन्हें आगे बढ़ कर अपना समर्थन देकर लगातार मजबूत कर रहे है जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता का आभार वयक्त करते है स्थानीय लोगों ने कहा कि बादशाहपुर क्षेत्र से जनपंचायती उम्मीदवार के रूप में उठाये गये राकेश दौलताबाद इस बार भारी मतों से जितने वाले उम्मीदवार होंगे लोगों ने कहा कि राकेश दौलताबाद को किसी पार्टी और बड़े सेलिब्रिटी नही है उनका नाम ही केवल क्षेत्र में सबसे बड़ी पहचान है आज क्षेत्र की एक एक गलियों में घर घर उनके नाम और उनकी सादगी को जानते है जिसके चलते इस चुनाव में उनकी जीत के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है राकेश की होने वाली सभी सभाओं और नुक्कड़ कार्यक्रम में लोग भारी संख्या में पहुँच कर अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए राकेश दौलताबाद को मजबूत करने का कार्य कर रहे है
फोटो : राकेश दौलताबाद क्षेत्र में जनसभा सम्बोधित करते हुए

Comments are closed.