बादशाहपुर, 17 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 17 में निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार निशा अजयपाल पलड़ा के समर्थन में माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निशा का सरल स्वभाव, समाज सेवा की भावना और उनकी कर्मठता उन्हें एक योग्य पार्षद उम्मीदवार बनाती है। वार्ड में जगह-जगह लोगों के समूह उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं। निशा ने लंबे समय से वार्ड 17 में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने क्षेत्र में मुफ्त मेडिकल कैंप, शिक्षा सुविधाएँ, स्वच्छता अभियानों और जरूरतमंदों की सहायता जैसी कई जनहितकारी गतिविधियाँ संचालित की हैं। इस कारण लोग उन्हें एक सक्षम और कर्मठ नेता के रूप में देख रहे हैं। वार्ड के अलग-अलग इलाकों में चाय बैठकों, नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क अभियानों के दौरान स्थानीय निवासियों ने निशा को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया। लोगों का मानना है कि उनकी जीत से क्षेत्र में पारदर्शी प्रशासन और विकास कार्यों को गति मिलेगी। चुनावी समीकरणों की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशी निशा अजयपाल पलड़ा को हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है। वार्ड 17 में बन रहे इस अनोखे माहौल से यह साफ संकेत मिल रहा है कि निशा इस बार निगम चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभर रही हैं।