[post-views]

बीजेपी सरकार ने 10 साल में 15 एम्स निर्माण की दी स्वीकृति : सतीश यादव

2,440

गुरुग्राम, 18 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश यादव नवादा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। सतीश यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने देशभर में ऐतिहासिक विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जितना विकास 70 सालों में किया उससे अधिक विकास कार्य बीजेपी सरकार ने 10 साल में करने का काम किया है। सतीश यादव ने कहा कि 2014 से पहले देश भर में केवल 7 एम्स के निर्माण 70 साल में हो सके, जबकि भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ही 15 एम्स निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का काम किया है। सतीश यादव ने कहा कि इसी में रेवाड़ी के मजरा में 22वें एम्स का निर्माण शामिल है। जिसकी स्वीकृति दिलाने के लिए राव इंद्रजीत सिंह ने अभूतपूर्व प्रयास किया। सतीश यादव ने कहा कि एम्स के निर्माण को लेकर कई तरह की परेशानियां भी आईं लेकिन राव इंद्रजीत सिंह ने सभी समस्याओं का सामना करते हुए गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के नागरिकों के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा केंद्र सरकार के माध्यम से दिलाने का काम किया। सतीश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार और राव इंद्रजीत सिंह के इस तरह के ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर जनता का विश्वास भाजपा के प्रति पूरी तरह से मजबूत है और इस चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। सतीश यादव ने लोगों से निवेदन किया कि  देश के विकास की इस गति को बनाए रखने के लिए बीजेपी को वोट देकर राव इंद्रजीत सिंह को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.