[post-views]

टीम के हित में किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं : ऋद्धिमान साहा

55

PBK NEWS | नागपुर: टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कहा है कि वे टीम के हित में किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साहा ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा नंबर 7 (और नंबर 8) पर बल्लेबाजी करता हूं. मैंने नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी की है.हम (रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा) विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के मुताबिक अपने नंबर बदलते रहते हैं.” श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साहा एक पारी में नंबर सात और दूसरी पारी में नंबर आठ पर आए थे.

साहा ने कहा, “हो सकता है अगर हमारे पास कुछ और समय होता तो हम जीत सकते थे. हमने कोशिश की लेकिन अगर शुरुआत के कुछ फैसले जल्दी हो जाते तो मैच की कहानी अलग हो सकती थी. हम पहले सुरक्षित स्थिति में पहुंचाना चाहते थे और एक ऐसा स्कोर खड़ा करना चाहते थे जो पहुंच से बाहर हो और फिर आक्रमण करना चाहते थे. यह हमारी रणनीति थी. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.”

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.