[post-views]

न.निगम वार्ड 26 के साउथ सिटी टू की ब्लॉक बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू : राकेश यादव

49

नगर-निगम वार्ड 26 के अंतर्गत साउथ सिटी टू में ब्लॉक की बाउंड्री वाल न होने के चलते अक्सर चोरियों की घटनाओं को बाहरी लोग अंजाम दे जाते थे, जिसके चलते लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर काफी दहशत का माहौल था। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद प्रवीन लता से अनुरोध करते हुए यहाँ स्थाई दीवार कर सोसाइटी के लोगों को सुरक्षा प्रदान की गुहार लगाई, जिस पर कार्य करते हुए पार्षद प्रवीनलता ने दीवार का निर्माण कार्य शुरू करा आज बड़ी राहत लोगो को दी, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने पार्षद का आभार व्यक्त किया। पार्षद पति राकेश यादव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा, जिसके लिए जो भी सुरक्षा स्थानीय लोगों को देनी होगी तो आगे भी और अन्य सुविधाओं को भी देने का कार्य किया जाएगा। राकेश ने बताया कि बाउंड्री वाल के निर्माण कार्यो का जाजया लेने आज निगम अधिकारी पहुंचे जहां वाल निर्माण को लेकर जरूरी निर्देश निगम ठेकेदार को देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।

Comments are closed.