[post-views]

न.पा. चुनाव की तैयारियों को लेकर दादरी प्रभारी ने ली कार्यकर्ता बैठक

56

बादशाहपुर, 22 मई (अजय) : हालही में चुनाव को हरी झंडी मिलते ही नगर पालिकों के चुनाव की तैयारियों को लेकर आज चरखी दादरी जिले के भाजपा प्रभारी कमल यादव सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने जिला बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं में चुनाव की तैयारियों को लेकर दम भरा। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आठ साल के कार्यो का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं को अहम बातें बताई तो वही नगर पालिक चुनाव को हरी झंडी मिलते ही भाजपा नेताओं को भी जिम्मेदारी सौपी गई। इस मौके पर चरखी दादरी ज़िला के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक में रहना हुआ। बैठक में प्रदेश महामंत्री मोहन लाल कौशिक, ज़िला अध्यक्ष सत्येन्द्र परमार, रामकिशन शर्मा, डॉ किरण कलकल, सुनीता डांगी, डॉ बलवान सिंह, डॉ मडिया, टीनू फौगाट, संजय छपारिया, सत्यव्रत सांगवान, विजय अग्रवाल, मन्नू धनखड, डॉ राजेश शर्मा, विस्तारक वज़ीर, अनिता, विकास दीप जी, राजेश काकरान, मनोज सरपंच जीव अन्य साथी।

Comments are closed.