[post-views]

नुक्कड़ सभाओं से लोगों की समस्यां सुन रहा नवजन चेतना मंच : गोयल

51

गुड़गांव, 7  जुलाई (अजय) : सोहना क्षेत्र में लगातार विकराल रूप धारण करती समस्याओं को अब नवजन चेतना मंच नुक्कड़ सभाओं के तहत सुनने का कार्य कर रहा है वही वशिष्ठ गोयल की इस मुहीम को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है लोगों का कहना है कि पहली बार किसी व्यक्ति से उनसे अपनापन दिखाते हुए उनकी समस्याओं को सुनने का कार्य किया है जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है सरकारी मशीनरी का दरुपयोग कर लोगों को परेशान करने की कार्यवाही पर सोहना क्षेत्र के एक एक लोगों से नवजन चेतना मंच की टीम ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सूना उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा की गारंटी तो दे नही पा रही तो वही लोगों को उनके मौलिक अधिकारीयों को लेने में अपनी टांग अड़ा रही है यही नही भ्रष्ट अधिकारीयों के चलते आज सरकारी कार्यालयों में प्रशासन का तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है जिसके लिए अब जनता से जुड़ कर सोहना क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में वह अपना पूरा योगदान देंगे और क्षेत्र के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने का कार्य करेगें उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब इस क्षेत्र की जनता इस वर्तमान सरकार को सता से उखाड़ फेक अपना जनमत सुनाने का कार्य करेगी सोहना की जनता से वशिष्ठ गोयल ने नुक्कड़ सभाओं के तहत समस्याओं को सुना जहां लोगों की समस्याओं को सुन कर आँखों में आंसू आ गये बीपीएल कार्ड बनाने की बात हो या फिर मुलभुत सुविधाओं की बात हो सभी जगह आज सरकारी सुविधाएं देने में सरकार फेल शाबित हुई है

Comments are closed.