[post-views]

नो पावर कट जिला होने के बाद भी नही मिल रही बिजली, लोग परेशान : वशिष्ठ गोयल

37

PBK News (अजय) : आजकल साइबर सिटी में जिस प्रकार से बिजली की आपूर्ति हो रही है उससे तो लगता ही नहीं कि यह देश का एक वीआइपी शहर है। जबकि प्रदेश सरकार ने जिला को नो पॉवर कट जिला घोषित कर रखा है। वशिष्ठ गोयल का कहना है कि यहां दिन में तो पॉवर कट लग ही रहा है रात को तो यह समस्या और गंभीर हो जाती है। नौकरीपेशा लोगों को रात में बिजली जाने से बड़ी दिक्कत हो रही है। उनका कहना है कि बिजली की इस आवाजाही से पानी की भी किल्लत शुरू हो गई है। लोगों को रात में जागकर या रोड पर चहलकदमी कर रात बितानी पड़ रही है। वहीं लो-वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई है।

उधोगों का कारोबार हो रहा चौपट
उद्योग विहार, पेस सिटी, सेक्टर-37, बहरामपुर इंडस्ट्री और मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में जिस प्रकार से पावर कट लग रहे हैं उससे उद्योग जगत खुश नहीं है। उद्यमियों का कहना है कि गर्मी के साथ-साथ कटों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई। उद्यमियों का कहना है कि बिजली निगम दावा करता है कि बिजली की कोई कमी नहीं है। फिर भी यह कट समझ से परे है। हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का कहना है कि उद्योगों के लिए यह समय काफी कठिन है। काम प्रभावित हो रहा है। आखिर जनरेटर के भरोसे कब तक काम चलेगा। रविवार को मानेसर में आइएमटी मानेसर के सेक्टर-7 में सुबह साढ़े आठ बजे लाइट चली गई थी जो काफी देर बाद आई। इसी प्रकार से आइएमटी मानेसर के सेक्टर-5 में भी यही हाल रहा।

Comments are closed.