[post-views]

जनसमर्थन के साथ उतरेगें न.निगम चुनाव के मैदान में : रोबिन

1,462

बादशाहपुर, 13 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर कस्बा निवासी एवं भाजपा पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोबिन राव का कहना है कि वह निगम चुनाव में जनसमर्थन की ताकत के साथ उतरेगें। जिसके लिए वह लोगों से लगातार जन सम्पर्क में जुटे है। लोगों से सुख दुःख में शामिल होना तथा लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाकर उसका समाधान कराना उनकी शुरू से प्राथमिकता रही है। गौरतलब है कि गुरुग्राम नगर निगम का मेयर और पार्षद कार्यकाल समाप्त हो चूका है, जिसके बाद अब नये मेयर और पार्षदों का चुनाव लम्बित चल रहा है, इस बार क्षेत्र से विभिन्न चेहरे पार्षद एवं मेयर की लड़ाई के लिए अपनी दावेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.