[post-views]

देश हित में पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेना अहम निर्णय : कमल यादव

47

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा की जा चुकी है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए भाजपा दादरी जिला प्रभारी कमल यादव ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा तीनो कृषि कानूनों को वापस लेना अहम निर्णय है। देश हित और किसानों की मांगों को मानते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए साफ़ कर दिया है कि वह देश के लोगों के लिए कार्य कर रहे है यदि किसानों को यह कानून समझ नही आये और हम समझा नही पाए तो सरकार इन कानूनों को वापस ले रही है। कमल यादव ने राज्यों के बोर्डर व् अन्य जगहों पर धरने पर बेठे सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान अपने घरों और खेतों में लौटे आगामी संसद सत्र में यह बिल वापस करने का कार्य किया जाएगा। पीएम द्वारा जो घोषणा की गई है। वह हर हाल में पूरी करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूँ कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है, इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।

Comments are closed.