[post-views]

एनटीआर की बायोपिक में श्रीदेवी का किरदार कर सकती हैं रकुल प्रीत

115

अपने जमाने के साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर पर बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म के लिए जहां बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का नाम पहले ही सामने आ चुका है तो वहीं अब कहा रहा है कि इस फिल्म में श्रीदेवी का किरदार भी होगा, जिसे रकुल प्रीत निभा सकती हैं।

सूत्रों की मानें तो फिल्म में श्रीदेवी का किरदार निभाने के लिए रकुल प्रीत से बात की जा रही है। खबरों के मुताबिक रकुल को जब यह फिल्म ऑफर हुई तो वो बेहद खुश थीं, लेकिन अब सवाल उनके सामने डेट्स का आ गया है। आपको बतला दें कि रकुल के पास अनेक प्रोजेक्ट्स हैं,

जिनपर वो काम कर रही हैं। सूर्या की आने वाली तमिल फिल्म में वो काम कर रही हैं, इसके साथ ही उनके पास देव जैसी फिल्म भी है। इसके अलावा उन्हें अजय देवगन के साथ एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम करने का अवसर मिला है। इसलिए उन्हें तारीखों को लेकर परेशानी हो सकती है,

बहरहाल उनसे इस रोल को लेकर बातचीत हो रही है। दूसरी खास बात यह है कि एनटीआर की बायोपिक से विद्या बालन टॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण डायरेक्ट करेंगे और कोशिश की जाएगी कि फिल्म अगले साल संक्रांति तक रिलीज हो जाए।

Comments are closed.