[post-views]

मरीजो की संख्या दिनप्रति दिन बढ़ रही, लेकिन सुविधाए नही : वशिष्ठ गोयल

58

गुड़गांव, 4 फरवरी (अजय) : गुड़गांव शहर में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। सरकारी अस्पतालों तथा गांव में स्थित डिस्पेंसरीओं में सुविधाओं के अभाव से मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है। उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ पा रही है। मेडिकल सुविधाएं कम होने तथा डॉक्टर की घटती संख्या के चलते आज एक डॉक्टर ही हजारों मरीजों की जिम्मेदारी बनी हुई है। जिसके चलते डॉक्टर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देने में महज एक औपचारिकता निभा रहा है। मरीजों के दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या से डॉक्टर को न चाहते हुए भी अपने काम से मन चुरा कर अपने निजी कार्य करने पड़ रहे हैं। कुछ डॉक्टर मलाई खाने का काम कर रहे हैं तो कुछ डॉक्टरों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ा हुआ है। जिसके चलते आज गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल तथा सोहना मेवात तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल सेवा बदहाल बनी हुई है। जिस पर सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। वशिष्ठ गोयल ने कहा कि अब समय आ गया है। सरकार को बताने का कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं तथा शिक्षा पर ध्यान नहीं देने वाले को क्षेत्र की जनता किस तरह से वोट की चोट से सबक सिखाने का कार्य करगी।

Comments are closed.