[post-views]

नूपुर शर्मा के ब्यान का हिन्दू सेना ने किया समर्थन

58

बादशाहपुर, 9 जून (अजय) : पिछले कुछ दिनों से लगातार नुपुर शर्मा के ब्यान को लेकर चल रही खबरों पर बोलते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने आज कहा कि वह उनके ब्यान का समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कहा है वह इस्लामिक पुस्तकों के अनुसार कहा है, यदि नूपुर शर्मा का यह कहना गलत है तो इसका अर्थ यह हुआ कि इस्लामिक पुस्तकों में ही गलत लिखा है। उन्होंने कहा कि यदि इस्लामिक पुस्तकों में कुछ लिखा है तो उस पर बहस करना अथवा उसके बारे में बोलना भारतीय कानून के हिसाब से गलत नहीं है। यदि यह गलत है तो इसका अर्थ यह है कि इन किताबों में भी गलत लिखा है। सुरजीत यादव ने कहा कि यदि मुसलमान अपने पैगंबर जो एक इंसान था उसका अपमान करने पर सामने वाले का गला काटने को कहता है, तो हिंदू अपने भगवान पूजनीय इष्ट देव के जन्म स्थान का मूर्तियों के अपमान होने पर शिवलिंग का अपमान करने पर भी चुप है। मुस्लिम समाज को चाहिए की वे भी हिंदू समाज की तरह संविधान के अनुसार चलें।

Comments are closed.