[post-views]

न्यूवोको विस्तास कॉर्प को महिला सशक्तिकरण श्रेणी में 5वां सीएसआर इम्पैक्ट अवॉर्ड

95

मुंबई : निर्माण सामग्री निर्माता कंपनी न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड को महिला सशक्तिकरण श्रेणी में 5वां सीएसआर इम्पैक्ट अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।

कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड (पूर्व में लाफार्ज इंडिया लिमिटेड) को यह अवार्ड केंद्रीय कौशल राज्य विकास एवं उद्यमिता मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने हाल ही में संपन्न समारोह में प्रदान किया।

न्यूवोको के विशेष परियोजना प्रमुख (सीएसआर और कॉर्पोरेट अफेयर्स) जॉयदीप चटर्जी ने कहा, समृद्धि (मशरूम की खेती परियोजना) के माध्यम से हम आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के मामले में महिलाओं को ‘सक्षम’ बनाने में सक्षम हैं, और उन्हें अपने पुरुष समकक्षों के बराबर लाया है।

यह पुरस्कार एक मान्यता है कि कैसे, छोटी लेकिन सार्थक पहल से महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक परिवर्तन हो सकते हैं। सीएसआर इम्पैक्ट अवॉर्डस की अन्य श्रेणियों के विजेताओं में टाटा स्टील लिमिटेड, स्वदेश फाउंडेशन, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, और जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड आदि कुछ नाम शामिल हैं।

Comments are closed.