[post-views]

न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर को हुई जेल

61

एडीलेड । न्यूज़ीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर हार्ले जेम्स को बच्चों के साथ दुष्कर्म, अश्लील हरकत और पोर्नोग्राफी के अपराध में दो साल से अधिक की सज़ा सुनाई गई है। हार्ले जेम्स ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। जेम्स के कंप्यूटर से बच्चों की अश्लील तस्वीरें और कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।

इनमें से कुछ बच्चे तो 2 साल से भी छोटे थे। पिछले महीने इस मामले में क्राइस्टचर्च डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनके खिलाफ सज़ा का एलान किया. जिसके बाद जेम्स ने हाईकोर्ट में अपनी अर्ज़ी लगाई लेकिन जज ब्रायन कैलेगन्स ने भी उनकी सज़ा को बरकरार रखा। 20 जुलाई को जेम्स के वकील एंड्र्यू मैक्कॉरमिक ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी

लेकिन उनकी इस अपील खारिज हो गयी। जेम्स ने साल 1990 में अपने डोमेस्टिक करिअर का आगाज़ किया था। उन्होंने कैंटरबरी के लिए 5 फर्स्ट-क्लास मैच खेले। साथ ही कैंटरबरी के लिए हॉक कप में भी हिस्सा लिया था। अपने पूरे करियर के दौरान उसने केवल 225 रन बनाए थे।

Comments are closed.