[post-views]

OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने पर मोदी सरकार का आभार : उषा प्रियदर्शी

53

गुरुग्राम 3 अगस्त (अजय) : हमारे देश में कई दशकों से उठ रही ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संसद में 123 वे संविधान संशोधन के माध्यम से पारित कर दिया है  लोकसभा में 406 मतों से इसे पारित किया गया है यह नरेंद्र मोदी के सामाजिक न्याय  के सिद्धांतों के अनुरूप है व करोड़ों ओ.बी.सी. समाज के लोगों के लिए भी अत्यंत लाभदायक होगा हमने यह सामाजिक उत्सव को अपने सभी साथियों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मिठाइयां बांटकर मनाया उक्त विषय में ओ.बी.सी. मोर्चा की नेत्री उषा प्रियदर्शी ने बोलते हुए कहा कि पिछड़ा आयोग के संवैधानिक दर्जे पर मुहर लगने पर सभी के साथ खुशियां बांट कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने एक पहला वाक्य कहा था की मेरी सरकार पिछड़े और गरीब वर्ग के प्रति समर्पित होगी। जो उन्होंने कहा वो करके दिखाया, जिसके एक नही अनेक उदाहरण हैं।

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.