[post-views]

30 अक्टूबर समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

2,466

बादशाहपुर, 28 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम में 30 अक्टूबर को कार्यालय उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने निगम पार्षद कुलदीप यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव  एवं भाजपा कार्यकर्ता संदीप यादव, सुनील पहलवान टेंट वाले सहित विभिन्न कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था से लेकर, खाने-पीने सम्बधित विषयों तथा उचित पार्किंग स्थल की व्यवस्था को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारियां तय की। जानकारी के अनुसार इस समारोह में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना जताई जा रही है। ज्ञात होकि गुरुग्राम सोहना रोड स्थित फाजिलपुर रोड पर भाजपा के सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव का कार्यालय उदघाटन 30 अक्टूबर को होना है, जिसके लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर इस समारोह को सफल बनाने के लिए जुटे है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि इस कार्यक्रम के माध्यम जुटने वाली भीड़ की ताकत दिखा जयवीर यादव अपनी पार्षद लड़ने की ताल भी ठोकने जा रहे है, लेकिन जब उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह भाजपा पार्टी तय करेगी कि उन्हें चुनाव लड़ना है या नही यदि पार्टी कोई जिम्मेदारी देगी तो उसे निभाने का कार्य किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न गाँव के सरपंच, पंच, पार्षद, आर.डब्लू.ए., मेबर, नम्बरदार, भापजा के दिग्गज नेताओं सहित विभिन्न महासभाओं के अध्यक्ष एव पदाधिकारी शामिल होंगे। यहाँ से भाजपा कार्यालय चलाने के सवाल पर जयवीर यादव ने बताया कि इस कार्यालय से भाजपा पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। कार्यालय से ही सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की योजना पर गम्भीरता से कार्य किया जायेगा। अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे लोगों को सरकार से जुडी उन सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा जोकि काफी लोगों तक अभी तक नही पहुंची है।

Comments are closed.