[post-views]

भाजपा से जुड़ना और अलग होना गुरुग्राम के भविष्य का फैसला : नवीन गोयल

गुरुग्राम के भविष्य को लेकर गरजे नवीन गोयल, बोले अब कोई समझौता नहीं

3,629

गुरुग्राम, 8 सितम्बर (ब्यूरो) : गुरुग्राम में विधानसभा चुनावों को लेकर नवीन गोयल ने गुरुग्राम के मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि उन्हें मिलने वाला हर वोट गुरुग्राम के भविष्य का फैसला करेगा। गोयल ने दावा किया कि भाजपा से जुड़ना और अब भाजपा से अलग होना, दोनों ही गुरुग्राम की खुशहाली के लिए उनके सपने का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा ने मुझे टिकट नहीं दिया, लेकिन गुरुग्राम की जनता ने मुझे अपना समर्थन और टिकट दिया है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं चुनाव जीतकर गुरुग्राम की सेवा करूं और इसे और बेहतर बनाऊं। नवीन गोयल का कहना है कि उन्होंने हमेशा गुरुग्राम के विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता दी है। वह विश्वास जताते हैं कि जनता के समर्थन से वह चुनाव जीतेंगे और गुरुग्राम के भविष्य को संवारने के अपने वादे को पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा गुरुग्राम की जनता ने मुझे जो समर्थन दिया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। अब चुनाव जीतने के बाद मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। गुरुग्राम में उनके समर्थन में बढ़ती भीड़ से साफ है कि चुनावी मैदान में नवीन गोयल की चुनौती को हल्के में नहीं लिया जा सकता। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और चुनावी माहौल उनके पक्ष में गरमाता नजर आ रहा है।

Comments are closed.