[post-views]

वृद्ध बेसहारा गरीब लोगों के बिच महामंत्री मुकेश जेलदार ने मनाया जन्मदिवस

90

अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन बंधवाडी गुरुग्राम में वृद्ध बैसहरा,असहाय, ओर मंदबुद्धि लोगों के बिच भाकिमो के जिला महामंत्री मुकेश जैलदार व् उनके शुभचिंतकों ने हवनयज्ञ करते हुए जरूरी समाना एवं फल वितरित करने का कार्य किया गया। विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने बताया कि महामंत्री मुकेश यादव जैलदार का जन्मदिन अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन बंधवारी गुरुग्राम में वृद्ध बैसहरा, असहाय, ओर मंदबुद्धि लोगों के बिच हवन पूजन, फल व खाद्य सामग्री वितरण कर के मनाया गया । मुकेश जैलदार ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन इन बैसहरा, गरीब व असहाय लोगों को समर्पित है। आज इन लोगों से मिलकर बडा सुकून मिला, जिन लोगों को उनके परिवार ने छोड दिया था या अपने परिवार से बिछुड़ गये थे। आज इन के बीच पहुचकर आशीर्वाद लिया ओर किसान मोर्चा की पूरी टीम व सभी साथियों का जन्मदिन पर प्यार ओर आशीर्वाद देने पर आभार व्यक्त करता हूँ। इस शुभ अवसर पर विरेन्द्र यादव चेयरमैन,  अरुण यादव आई.टी. प्रमुख हरियाणा, जिला उपाध्यक्ष कर्मचन्द यादव, दिनेश यादव, गजराज यादव, मोना यादव, नरेश निमवाल सहित भारी संख्या मे लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं अपना प्यार ओर आशीर्वाद दिया।

Comments are closed.