[post-views]

बाग़ी 2 में टाइगर श्रॉफ ने एक्टिंग के साथ ये सब काम भी किये हैं

77

मुंबई। टाइगर श्रॉफ ने दो साल पहले बाग़ी में अपना एक्शन दिखाया था और इस बार वो दोगुना एक्शन ले कर आने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इस भाग में उन्होंने कई डिपार्टमेंट में अपने इनपुट्स दिए हैं।

टाइगर श्रॉफ ने बताया कि उनके फिल्म में एक्शन लेकर और कोरियोग्राफी में उनके बहुत से इनपुट है। टाइगर श्रॉफ कहते हैं “हा मैं भी एक्शन में इनपुट देता हूँ क्योंकि यह एक टीम का काम है। डांस की बात करे तो उसमें भी मेरे बहुत सारे सुझाव और जानकारी दी होती है। लेकिन जो भी विजुवल है वह निर्देशक और निर्माता की सोच की उपज है। उस पर मेरा नियंत्रण नहीं होता है”। इस मौके पर टाइगर श्रॉफ ने यह भी कहा कि उनका काम अन्य फाइटरों के कारण अच्छा दिखाई देता है। वह उन लोगों के कारण बलवान दिखाई देते है। टाइगर श्रॉफ ने कहा,’यह जो थाई फाइटर होते हैं उन्हें मानना पड़ेगा। मेरा काम आसान है कि मैंने उन्हें फाइट मारा लेकिन वह लोग हिट्स लेते है और उनके कारण मेरा काम और अच्छा दिखता है। उनके कारण एक अभिनेता के तौर पर मैं अच्छा दिखाई देता हूँ”। गौरतलब है कि फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ ने जमकर एक्शन किया है, जिसमें वह पारंगत है। इस फिल्म में उनके अलावा दिशा पटानी की अहम भूमिका है। फिल्म ‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

Comments are closed.