[post-views]

नियमों के विरुद्ध लगे यूनिपोल की होगी जांच : CTP

57

बादशाहपुर, 12 फरवरी (अजय) : राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर नियमों के विरुद्ध लगे यूनिपोल की जांच के निर्देश सीटीपी मधुस्मिता नगर निगम द्वारा दिए गये है। बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें ज्ञात है कि सोहना रोड बादशाहपुर के वाटिका चौक पर 2 यूनिपोल लगाने की अनुमति नगर-निगम की तरफ से दी गई है, लेकिन उन्ही यूनिपोल को नियमों के विरुद्ध महज 1 मीटर की दुरी पर मुख्य राजमार्ग पर लगा दिया गया है, जोकि गलत बताया जा रहा है, जिसका लोग भी विरोध कर रहे है। इसको लेकर उनकी क्या प्रतिकिया है। इस पर सीटीपी मधुस्मिता ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने इसके लिए सम्बधित अधिकारी को कहा है जोकि सोमवार को इसकी जानकारी देंगे। यदि यूनिपोल नियमों के विरुद्ध लगे है तो इसको लेकर जांच की जायेगी।

 ज्ञात होकि नेशनल हाइवे 248ए गुरुग्राम सोहना की तरफ बादशाहपुर के वाटिका चौक पर लगे 2 यूनिपोल के विज्ञापन लोक लुभावने होने से कोई भी वाहन चालक के लिए हादसा का कारण बन सकता है। लोगों का कहना है कि वाटिका चौक पर सिग्नल के दौरान इन विज्ञापन को पढ़ते वक्त अचानक सिग्नल फ्री होने के बाद चालक के चलने के दौरान अक्सर विज्ञापन की तरफ देखते हुए असमंजस में रहता है, जिससे दूसरी तरफ से निकलने वाले वाहनों से कोई भी हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे के दोनों तरफ 15-20 मीटर की दुरी पर इन विज्ञापनों को लगाने का प्रावधान है, बावजूद इसके नेशनल हाइवे से गुजर रहे ट्रेफिक के महज 1 से 2 मीटर पर इन युनिपोल पर विज्ञापन लगाकर जहां युनिपोल मालिक लाखों रूपये की कमाई कर अपनी जेब भर रहा है, तो वही नगर निगम भी इन्हें लगाने की अनुमति देकर सुरक्षा व नियमों की अनदेखी कर रहा है। जिस पर निगम आयुक्त को संज्ञान लेते हुए इस तरह के लोक लुभावने विज्ञापनों को अनुमति देने से पहले नियमों की जांच परख होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि इस पर निगम आयुक्त को संज्ञान लेना चाहिए।

Comments are closed.