बादशाहपुर, 14 अगस्त (अजय) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश देने के लिए भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम ने फरुखनगर अनाज मंडी से ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए मुकेश जैलदार बादशाहपुर ने बताया कि तिरंगा यात्रा मे बैंड, उट, घोड़ी ओर सैकड़ों ट्रैक्टरो पर सवार होकर किसानों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा में पहुंचने पर विरेन्द्र यादव चेयरमैन और हल्के की सरदारी ने अध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
जैलदार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा प्रारम्भ करने से पहले भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर आजादी के अमर सेनानीयो को नमन किया। धनखड़ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 पुर्ण होने जा रहे हैं। इस वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए हमने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी शहीदों को नमन किया है। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। हमने अंडोमान निकोबार द्वीपसमूह जाकर वाइपर द्वीप ओर सेल्यूलर जेल में वीर सावरकर सहित उन सभी शहीदों को नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री मुकेश जेलदार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कर्मचंद यादव, नवीन यादव, केवल भारद्वाज मण्डल अध्यक्ष, मनोज तंवर, संदीप चेयरमैन, जयंती जाटव वाईचेयरमैन, सुशील सरपंच, विकास सरपंच, कुलदीप सरपंच, तोता सरपंच, दयाराम नेता जी, संजय प्रधान, महावीर मास्टर, जे.पी मास्टर, जीतराम मास्टर, सहित भारी संख्या लोग उपस्थित रहे
Comments are closed.