[post-views]

हरियाणा की सभी 10 सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन की जीत : उमेश अग्रवाल

5,307

गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ आप नेता एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार की अनदेखी के चलते गुरुग्राम के नागरिक आज विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बिजली पानी सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। बीजेपी सरकार हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का दंभ भर रही है जबकि हकीकत यह है कि इतनी भीषण गर्मी में भी गुरुग्राम की करीब आधे से अधिक आबादी बिजली कटौती का सामना कर रही है। सेक्टरों और कॉलोनियों में रात, रात भर बिजली गायब रहती है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। गर्मी में अधिकाधिक घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। क्षेत्र के नागरिक लंबी दूरी तय कर पानी लाने अथवा खरीदने के लिए विवश हो रहे हैं। यही स्थिति सीवर लाइनों की है। सीवर लाइनें वर्षों पुरानी और कम क्षमता की हैं, इसके कारण शहर के अधिकतर इलाकों में सीवर व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और गंदा पानी गलियों और लोगों के घरों में भर रहा है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बरसात के दिनों में हर साल गुरुग्राम के नागरिकों को भीषण जलभराव का सामना करना पड़ता है लेकिन बीजेपी सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कभी भी समस्या के स्थाई समाधान का प्रयास नहीं किया। शहर की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं, सड़कों पर गड्ढे होने के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हर रोज हादसे भी  पेश आ रहे हैं। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था भी बेलगाम हो गई है। लोग कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनके काम नहीं हो पा रहे। इन तमाम दुर्व्यवस्थाओं को लेकर आम जनमानस परेशान है और लोगों ने परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इस बार गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर की भारी मतों से विजय होगी। इंडिया गठबंधन हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेगा।

Comments are closed.