[post-views]

अपने हालात पर खुद बीमार गुरुग्राम व ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल : वशिष्ठ गोयल

53

गुड़गांव, 12 फरवरी (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल द्वारा इन दिनों गुरुग्राम तथा दक्षिण हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देते हुए सरकार का ध्यान उन चीजों पर दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जहां आज आम जनता को सरकारी सुविधाएं मुहिया नहीं हो पा रही है। उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम शहर का सामान्य अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अस्पताल में डिस्पेंसरी ही अपनी हालत पर खुद बीमार नजर आ रही है। गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल के बाहर का दृश्य एक जंजर इमारत के रूप में देखने को मिलता है। जिसके नीचे खड़े होने पर इस बात का खतरा हर वक्त मंडराता रहता है कि किस वक्त आकर जंजर इमारत का मलबा आ कर मरीज के ऊपर ना गिर जाए। हालांकि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करते हुए मीडिया कर्मियों ने कई बार ध्यान दिलाने का प्रयास किया जा चुका है तथा समाजसेवी द्वारा भी इस मुद्दे को बार-बार उठाया गया, लेकिन चेतावनी के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी तथा स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस पर संज्ञान लेने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यदि अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी दुर्घटना का कारण इस मलबे में चोट आती है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। उसकी जवाबदेही भी होनी चाहिए। क्योंकि आखिरकार दुर्घटना होने पर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं। ऐसे में सरकार को ध्यान देते हुए इस लापरवाही के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करनी चाहिए। यही हाल ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डिस्पेंसरी तथा अन्य अस्पतालों में भी देखने को मिल सकता है। जिस तरफ स्वास्थ्य अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कितना चिंतित है।

Comments are closed.