[post-views]

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार देगी 9 करोड़ ग्रामीणों को नल से जल का तोहफा

90

लखनऊ ,14अगस्त। प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर नल से जल योजना के तहत प्रदेश के 9 करोड़ ग्रामीणों को नल से जल का तोहफा देगी। इस दिन प्रदेश के डेढ़ करोड़ से अधिक घरों में नल से जल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार की पहल पर स्वच्छ पेयजल मिलने से न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा बल्कि उनका जीवन स्तर भी काफी बेहतर होगा।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने 15 अगस्त को प्रदेश के डेढ़ करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को गांव-गांव में काम कर रही संस्थाएं नल कनेक्शन मिलने वाले परिवारों के साथ मिलकर मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने मात्र चार सालों में राज्य के 56 फीसदी से अधिक ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा दिया है।

Comments are closed.