[post-views]

देशद्रोह के मामले में चंदौसी का युवक गिरफ्तार

60

PBK NEWS | देशद्रोह के मामले में चंदौसी का युवक गिरफ्तार किया है। चंदौसी निवासी बबलू उर्फ़ रजा खान यहां बिसौली के पठानटोला मुहल्ले में दुकान चलाता है।

उसने फेसबुक पर पाकिस्तानी झंडे के साथ आई सपोर्ट पाकिस्तान लिखा है। पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक बबलू पुत्र शफरुद्दीन कुड़फतेहगढ़ के ग्राम नगला पुरवा का निवासी है तथा बदायूं के बिसौली में शीशे का कारोबारी है।

इसका फ़ेसबुक अकाउंट रजा खान के नाम से है। 22 जुलाई को इसने उस पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर आज मुकदमा दर्ज हुआ है।

Comments are closed.