[post-views]

एक-एक वायदों को पूरा करेगी पार्षद कुसुम : लीलूराम

56

गुड़गांव, 1 अक्टूबर (ब्यूरो) : नाथूपुर नगर निगम वार्ड नम्बर 35 से पार्षद कुसुम यादव द्वारा चुनाव में किये गये वायदों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए पार्षद पति पूर्व सरपंच लीलूराम सरपंच ने  कहा कि वार्ड की जनता से जो वायदे करके पार्षद बने है उन्ही एक एक वायदों को पूरा करके क्षेत्र की जनता को विकास कार्यो की सौगात देने का कार्य किया जाएगा

 नाथूपुर को मिलने लगी विकास कार्यों की सौगात उक्त विषय में पार्षद पति लीलूराम सरपंच ने बोलते हुए कहा कि नाथूपुर कस्बे में पहले लोगों को विकास कार्यों के लिए बाध्य होना पड़ता था, लेकिन पार्षद कुसुम यादव के अथक प्रयासों से अब वार्ड में एक के बाद एक विकास कार्यों की सौगात मिलने शुरू हो गई है। नाथूपुर कस्बे में जहां पहले मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को एक दूसरे की तरह मुँह ताकना पड़ता था, अब क्षेत्र के लोगों को बिना मांगे ही उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दिए जाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है।

नाथूपुर को विकास कार्य की सौगात मिलने से क्षेत्र के लोगों में भी काफी खुशी की लहर अब क्षेत्र के लोगों को बिना मांगे ही उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी जाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। नाथूपुर को विकास कार्य की सौगात मिलने से क्षेत्र के लोगों में भी काफी खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि पार्षद कुसुम द्वारा उनके वार्ड में समुचित विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते हैं। पार्षद कुसुम लोगों की इच्छाओं पर खरा उतर रही हैं। जिसके लिए उनका फिर से आभार प्रकट करते हैं।

Comments are closed.