[post-views]

पंजाबी बिरादरी का एकतरफा समर्थन प्राप्त कर रहे राज बब्बर : वर्धन यादव

1,344

गुरुग्राम ,16 मई (ब्यूरो) : गुरुग्राम से वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क जारी रखा है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर को गुरुग्राम की 36 बिरादरी का सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है। वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर को गुरुग्राम के पंजाबी समाज का एकतरफ समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा में पंजाबी समाज की उपेक्षा हुई है पंजाबी समाज की समस्याओं का समाधान करने में बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल रही है। इसलिए समाज के लोगों में बीजेपी के खिलाफ काफी नाराजगी  है। पंजाबी समाज कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को जिताने का पूर्ण भरोसा दे रहा है। वर्धन यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हरियाणा के युवाओं के साथ भी धोखा करने का काम किया है। हरियाणा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। पढ़े लिखे बेरोजगार युवा सड़कों पर धक्का खाने को विवश हो रहे हैं। वर्धन यादव ने कहा कि यही हरियाणा कांग्रेस के कार्यकाल में पूरे देश में नंबर वन था, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाता रहा और आज इस हरियाणा की दुर्दशा बीजेपी की सरकार ने करने का काम किया है। इसका जवाब इस चुनाव में जनता देगी और राज बब्बर गुरुग्राम से भारी मतों से विजई होंगे।

Comments are closed.