[post-views]

हजार दिन में भाजपा ने जनता को तोहफे में मंहगाई, बेराजगारी व अपराध दिया है : कैप्टन अजय सिंह यादव

60

PBK News, 23 जुलाई (ब्यूरो) : प्रदेश सरकार ने हजार दिन में जनता को मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध किसानों पर अत्याचार, व्यापारियों का बेहाल और किसानों पर अत्याचार के अलावा कुछ नही दिया है। लोकतंत्र में जनता अपने हितों के लिए सरकार को चुनती है, लेकिन यह सरकार जनविरोधी है। अपने तीन साल के कार्यकाल में एक भी कार्य जनहितेषी नही किया है। उक्त बातें पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने फरूखनगर ब्लाक के गांव जूडौला में आयोजित जनसभा में कही। यहां पंहूचने पर ग्रामिणों द्वारा पगडी पहनाकर कैप्टन अजय सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया गया। श्री यादव ने कहा कि इस सरकार में सभी वर्ग त्राही-त्राही कर रहा है। भाजपा सरकार में मंहगाई सांतवे आसमान पर है। टमाटर के दाम सेब से भी ज्यादा हो गए हैं। सत्ता में आने से पहले मोदी ने लंबे चौडे वादे किए थे कि हर वर्ष 2 करोड रोजगार देंगें। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी युवाओं को रोजगार नही दिया गया है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि अपराध में तो प्रदेश नम्बर वन बन गया है। रोजाना अखबारों में हम देखते हैं कि प्रदेश में किस प्रकार दिन-प्रतिदिन अपराधों में बढौतरी हो रही है। प्रदेश की काूनन व्यवस्था चौपट हो चुकी है। वहीं भाजपा सरकार में किसानों की दुर्दशा जो हुई है उतनी आजादी के बाद पहले कभी भी नही हुई है। सरकार ने वादा किया था कि स्वामीनाथन रिर्पोट लागू करेंगें। लेकिन स्वामीनाथन रिर्पोट तो दूर की बात है किसान भाईयों को तो उनकी लागत भी नही मिल रही है। यदि किसान अपना हक मांगते हैं तो बदले में गोलियां और लाठीयां मिलती हैं। पूर्व मंत्री ने कहा यदि बात करें व्यापारी व कर्मचारी की तो उनका तो इससे भी बूरा हाल है। भाजपा सरकार बनते ही व्यापारियों के काम ठप हो गए, ऊपर से जीएसटी भी लगा दी। इस प्रकार व्यापारियों पर दोहरी मार देने वाली भाजपा सरकार है। इसलिए इस सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। जनता ने मन बना लिया है कि आने वाले समय में देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीताकर दोबारा से सत्ता में लाकर भाजपा को आईना दिखाएगें। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष इंद्र सिंह सैनी, ओबीसी सैल से महासचिव राज ठेकेदार(गढी हरसरू), कांग्रेसी नेता राहुल यादव, जुडौला गांव के सरपंच सुभाष इत्यादि के अलावा सैंकडों की संख्या में गणमान्य व्याक्ति मौजूद रहे।

Comments are closed.