[post-views]

सोहना में बढ़ रहा कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना का चुनावी ग्राफ : गजराज दायमा

5,726

 गुरुग्राम, 21 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल तेजी से बदल रहा है, और कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कादरपुर निवासी गजराज दायमा ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि रोहताश खटाना का चुनावी ग्राफ लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, और क्षेत्र की जनता इस बार कांग्रेस के समर्थन में पूरी तरह तैयार है। गजराज दायमा ने कहा कि 5 अक्टूबर को सोहना की जनता हाथ के निशान का बटन दबाकर रोहताश खटाना को विजयी बनाएगी। उन्होंने बताया कि खटाना ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के मुद्दों को बारीकी से समझा है और जनता से सीधे संवाद स्थापित किया है। यही कारण है कि लोग उनके समर्थन में एकजुट हो रहे हैं। दायमा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना ने अपने चुनावी वादों में क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है, खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया है कि यदि वह विजयी होते हैं, तो सोहना में विकास की एक नई लहर आएगी। गजराज दायमा ने यह भी कहा कि खटाना के नेतृत्व में सोहना क्षेत्र को सही मायने में विकास के रास्ते पर लाया जा सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को मजबूत करें। रोहताश खटाना का समर्थन बढ़ता जा रहा है, और उनके चुनावी अभियान में स्थानीय जनता की भागीदारी दिन-प्रतिदिन मजबूत होती दिख रही है। अब सभी की नजरें 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जहां यह देखना होगा कि सोहना की जनता किसे अपना नेता चुनती है।

Comments are closed.