[post-views]

खुलें स्कुल, नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं हुई शुरू

46

हरियाणा में आखिरकार स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई का इंतजार खत्म हो गया है। आज मौजूदा शिक्षा सत्र में पहली बार सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। सुबह साढ़े आठ से कक्षाएं शुरू हुईं और ये दोपहर साढे़ बारह बजे चलेंगी। इसके लिए गाइडलाइन्‍स जारी किए गए हैं। शिक्षा मंत्री कहते है कि अब कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर हैं। हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अभिभावक निश्चिंत होकर बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं। फिर भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए हम अभिभावकों पर कोई दबाव नहीं डालेंगे। यह उनकी मर्जी है। स्कूल नहीं आने वाले बच्चों की कोई गैर-हाजिरी नहीं लगाई जाएगी। बच्चों का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। स्कूलों में शारीरिक दूरी, स्वच्छता, फेस मास्क और तापमान जैसी तमाम बातों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Comments are closed.