गुरुग्राम, 18 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीरु सरपंच ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज़ करते हुए आज डूंडा हेड़ा, सेक्टर 21, और मुलाहेड़ा गाँव में संवाद किया। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और पार्टी की नीतियों और योजनाओं को सामने रखा। बीरु सरपंच ने अपनी सभा में बादशाहपुर के विकास के लिए स्पष्ट एजेंडा पेश किया और लोगों से बदलाव की अपील की। सभा को सम्बोधित करते हुए बीरु सरपंच ने कहा बादशाहपुर में अच्छे स्कूलों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, और खराब सड़कों की समस्या अब और नहीं सहन की जाएगी। अगर हमें मौका दिया जाता है, तो हम इस क्षेत्र में विश्वस्तरीय सड़कें, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और 24 घंटे सस्ती बिजली की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली मॉडल पर काम करती है, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सरकार ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि 5 अक्टूबर को चुनाव में 3 नंबर पर झाड़ू का बटन दबाकर बदलाव लाएं और आम आदमी पार्टी को मौका दें। उन्होंने कहा हम जो वादे कर रहे हैं, वे सिर्फ कागज़ी बातें नहीं हैं, बल्कि उन पर अमल करने के लिए हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं। जनता को संबोधित करते हुए बीरु सरपंच ने विकास के उन कार्यों पर भी चर्चा की, जो अभी तक क्षेत्र में नहीं हुए हैं। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था, बिजली की समस्या और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बीरु सरपंच को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से बादशाहपुर में बदलाव की उम्मीद जताई और उनके विकास एजेंडे को सराहा। जनता से बीरू सरपंच ने 5 अक्टूबर को जनता से झाड़ू का बटन दबाकर वोट करने की अपील की।
Comments are closed.