[post-views]

मौलिक अधिकारो को दिलाने झूगीवासियों के बीच पहुंची बबिता यादव

207

बादशाहपुर, 7 जनवरी (अजय) : गुडग़ांव मे समाज सेवा के कार्यो मे जूटी समाज सेविका बबिता यादव अध्यक्षा उन्नति चैरिटी आज क्षेत्र मे झूगीयों मे जीवन यापन कर रहे उन लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी तथा उन्के सरकार से प्राप्त करने के जानकारी देते हुऐ उन सभी सुविधाओं को दिलानें का भरोसा दिलाया जिससे वह आज तक वंचित रहे है। बबिता यादव ने झूगी के लोगों को जानकारी देते हुऐ बताया कि सरकार के अब नए नियमों के अनुसार सरकारी लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी किया जा चुका है। जिसके चलते बहुत से लोग मुख्य कागजों की कमी के चलते सरकारी सुविधा का लाभ नही ले पाते जिसके लिए बबिता ने विशेष अभियान के तहत उन सभी लोगों के आधार कार्ड बनवाने तथा गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकारी राशन दिलाने से लेकर अन्य मौलिक अधिकार दिलाने का कार्य करेगी जिसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से पहल शुरू करते हुऐ जल्द इसे पूरे हरियाणा मे शुरू करने जा रही हैै। जिसके लाभ मिलने से जरूरतमंद लोगों का इसका सही माइने मे बड़ा लाभ मिलेगा।
फोटो : क्षेत्र मे झूगीयों के लोगों के बीच मोजूद बबिता यादव व अन्य।

Comments are closed.