[post-views]

समग्र विकास के लिए जनता के हितैषी प्रतिनिधियों का पार्षद बनना जरूरी : धर्मेन्द्र तंवर

1,347

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि हरियाणा में नगर निगम का चुनाव अब शीघ्र ही होने वाला है। ऐसी स्थिति में जनता को निर्णय लेना होगा कि कौन सा व्यक्ति पार्षद बनकर उनकी समस्याओं का समाधान और वार्ड का समुचित विकास कर सकेगा। ‌धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि हमने वार्ड 25 बादशाहपुर में व्याप्त समस्याओं के समाधान का संकल्प लेकर क्षेत्र के नागरिकों के आदेश से ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। हम सदैव ही क्षेत्र की जनता के बीच रहे हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और आशीर्वाद अपेक्षित है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि चुनाव निर्णय की घड़ी होती है। इस समय हर व्यक्ति को पूरी तरह से समझ कर मतदान करना चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है कि जज्बात में जनता द्वारा ऐसे प्रतिनिधियों को भी चुनाव जिता दिया जाता है जो पद प्राप्त करने के बाद जनता से मुंह मोड़ लेते हैं। इन बिंदुओं पर सभी नागरिकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि हम जनता की सेवा में सदैव समर्पित होकर काम करेंगे।

Comments are closed.