[post-views]

गुरुग्राम के विकास की गति बनाए रखने के लिए करें मतदान : सतीश यादव

3,310

गुरुग्राम : वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश यादव नवादा ने जनता से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के विकास की गति बनाए रखने के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करें।  सतीश यादव ने कहा कि हम सभी मतदाताओं को आजादी के बाद देश में बनी अब तक की सरकारों के कार्यों का मूल्यांकन कर सबसे बेहतर और देश का सशक्तिकरण करने वाली सरकार और पार्टी का चयन करना है हमें चिंतन और मंथन करना चाहिए कि कौन भारत को मजबूती प्रदान कर सकता है। हम किसे मतदान करें जो सशक्त भारत का संकल्प पूरा कर सके। सतीश यादव ने कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना हमारा दायित्व है, हमें चिंतन करना चाहिए कि कौन ऐसा जनप्रतिनिधि है जो हमारे दुख सुख में साथ खड़े रहकर  हमारे साथ रहने और क्षेत्र के समग्र विकास का संकल्प पूरा करने का काम किया है। इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि हर भावनाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र के नव निर्माण के लिए मतदान करें। सतीश यादव ने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हम लोकतंत्र के उस महान कार्य में शामिल हो रहे हैं जिसका परिणाम हमारे क्षेत्र के विकास और देश तथा समाज की बेहतरी के रूप में प्राप्त होगा।

Comments are closed.