[post-views]

किसी भी राज्य में बैन नही होगी पद्मावत : सुप्रीम कोर्ट

188

पद्मावत’ पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, किसी भी राज्य में बैन नहीं होगी फिल्म

सुप्रीम कोर्ट में निर्माताओं का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि राज्यों का पाबंदी लगाना सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत संघीय ढांचे को तबाह करना है। राज्यों को इस तरह का कोई हक नहीं है

PBK News/नई दिल्ली : पद्मावत को लेकर देश भर में जारी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अब बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि चार राज्यों में फिल्म पर लगे बैन को लेकर फिल्म के निर्माताओं कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए, फिल्म पर किसी भी राज्य में प्रतिबन्ध लगाने से इंकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट में निर्माताओं का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि राज्यों का पाबंदी लगाना सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत संघीय ढांचे को तबाह करना है। राज्यों को इस तरह का कोई हक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉ एंड आर्डर की आड़ में राजनीतिक नफा नुकसान का खेल हो रहा है। साल्वे ने कहा कि सेंसर बोर्ड की ओर से पूरे देश में फ़िल्म के प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट मिला है। ऐसे में राज्यों का प्रतिबंध असंवैधानिक है। उसे हटाया जाए।

सोर्स बाय :jmb news

Comments are closed.