[post-views]

पद्मावती के विरोध में भोंडसी हाइवे पर रोडवेज बस में कर्णी सेना ने लगाई आग

189
PBK News (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड भोंडसी गाँव में राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर आज दोपहर के वक्त करणी सेना के युवकों ने एक सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया इस बीच आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी पत्थर मारकर निशाना बनाने का प्रयास किया पुलिस बल पर्याप्त नहीं होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को उल्टे पर लौटना पड़ा कुछ पल के बाद भारी बल पुलिस मौके पर बुलाया गया जिसके बाद करणी सेना के युवकों व पुलिस के बीच जमकर पथराव हुआ पुलिस की काफी मशक्कत के बाद मौके से करणी सेना को पुलिस ने खदेड़ दिया हालांकि इस बीच पुलिस ने मौके से कई बाइक व कई युवकों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है मौके पर ड्यूटी मजिस्टेट, डीसीपी अशोक बख्शी एसीपी ब्रहम सिंह s h o उमेश सहित कई सी.आई. ए. टीम के अधिकारी मौजूद थे

Comments are closed.