[post-views]

पैमाइश के लिए नही पहुंचे अधिकारी, तोड़फोड़ का विरोध करेगें दूकानदार व ग्रामीण

46

बादशाहपुर, 8 जून (अजय) : नेशनल हाइवे द्वारा बनाये जाने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बादशाहपुर कस्बे में तोड़ी जाने वाली दुकानों के विरोध में पंचायत के लोग शुक्रवार को उपायुक्त गुरुग्राम व् मंत्री राव नरबीर सिंह से मिले। जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि मंत्री राव नरबीर की तरफ से उन्हें आश्वासन मिला कि 15 दिनों के लिए तोड़फोड़ रोक दी गई है और तोड़फोड़ कटर से कराई जायेगी। जितनी जगह की जरूरत होगी, उतनी जगह ली जायेगी। वही दोबारा से हाइवे व् रवेन्यु विभाग के अधिकारी शनिवार को सुबह 11 बजे पेमाइश के लिए बादशाहपुर पहुंचेगें और इस विषय में वह भी नेशनल हाइवे व् अन्य अधिकारीयों से बात करके समाधान निकालने का प्रयास करेगें। परन्तु शनिवार सुबह 10 बजे से ग्रामीण राधा कृष्ण मन्दिर में पैमाइश होने की आशा में एकत्रित होकर बैठे रहे, लेकीन दोपहर 2 बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर पैमाइश के लिए नहीं पहुंचे। एक दूसरे से फोन पर हुई बातचीत में स्पष्ट हुआ कि विभाग द्वारा पैमाइश के लिए कोई सहमति नही बनी है। तोड़फोड़ पहले की पैमाइश पर ही होगी। जिसके बाद पंचायत के लोगों में शासन व् प्रशासन के खिलाफ विरोध की आवाजे उठने लगी और फिर से पंचायत कर सुबह एकत्रित होकर बड़ा निर्णय लेने की बातें कही। पंचायत में लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि यदि सरकार व् प्रशासन उनकी बातें नही सुनते है तो वह शांतिपूर्ण ढंग से धरना देकर विरोध प्रकट करेगें।

Comments are closed.