सरकार कश्मीर में लागू धारा 370 तुरन्त हटाये-वशिष्ट गोयल
गुरुग्राम 18,फ़रवरी (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने पुलवामा में सी. आर. पी. एफ. के शहीद हुऐ नौजवानो का सरकार द्वारा पाकिस्तान से बदला लिए जाने के उप्लक्ष में कल साँय यहाँ शहीद स्मारक पर जलाई गई अखण्ड ज्योती के यूं ही जलते रहने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री को चाहिये कि वो देशवासियों के ग़ुस्से को भांपते हुए तुरंत लोक सभा का आपात कालीन सत्र बुलवाये और पक्ष-विपक्ष अपने राजनीतिक मतभेद और उद्देश्यों से ऊपर उठ कर पाकिस्तान पर नकेल कसने के लिए एक जनहितकारी फैसला ले ताकि देश वासियों के गुस्से को क़ाबू किया जा सके।गोयल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जब तक इस मसले का कोई ठोस हल ना निकले देश को चुनाव की ओर तो बिल्कुल न धकेले।
गोयल ने आगेे कहा कि सरकार ने कश्मीर में सक्रिय सभी अलगाव वादी की नेताओं की सुरक्षा वापस लेकर एक अच्छा काम किया है उसी के साथ भारत सरकार को चाहिये कि वो कश्मीर में लागू संविधान की धारा 370 को तुरंत प्रभाव से खत्म करे और पूरे देश मे एक जैसा क़ानून लागू करे। इस बाबत नव जन चेतना मंच उनकी अध्यक्षता में शीघ्र ही उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी देगा।
गोयल ने कहा कि भारत सरकार विश्व स्तर पर अपना दबाव डाले कि सब देश मिलकर पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें और पाकिस्तान स्थित अपने अपने दूतावास फ़ौरन बन्द करे।
गोयल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह आधी से अधिक दुनिया के देशों की यात्राएं करके उनके साथ अपनी दोस्ती का दम भरा है वो सभी मुल्क भी उनकी इस दोस्ती का भरम रखेंगे और इस काम मे उनका साथ ज़रूर देंगे।
गोयल ने कहा कि सरकार कश्मीर का माहोल ठीक करने के उद्देश्य से घाटी में अर्ध सैनिक बलों की जगह सेना की तैनाती की जाये और वहाँ हालात सुधरने तक राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।उन्होंने कहा कि अब केवल निंदा करने से काम नही चलेगा हमें सख़्त क़दम उठाकर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और उसको बढ़ावा देने वाली सभी ताक़तों को समूल नष्ट करना होगा।
गोयल ने कहा कि वक़्त की नज़ाकत को समझते हुए लोकसभा चुनाव स्थगित करने के साथ साथ प्रधानमंत्री रक्षामंत्री का चार्ज भी खुद ही संभाले।
गोयल ने कहा कि कश्मीर में देश के गद्दार और आतंकवादियो की मदद करने वालों,सुरक्षा बलों के कार्य में बाधा डालने या उन पर पथराव करने वालों के खिलाफ ना केवल मुकदमे दर्ज हों बल्कि विशेष अदालते गठित की जायें और उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करके उनको जेलों में बंद किया जाए।
गोयल ने कहा यदि ये काम आज से और अभी से सरकार शुरू कर दे तो जो काम हम पिछले सत्तर सालों में नहीं कर सके वो केवल बहत्तर घण्टो में ही हो जाएगा।
गोयल ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते और यही हालात धोकेबाज़ पाकिस्तान के भी हैं।उसने हमेशा हमारी शराफ़त का नाजायज़ फायदा उठा कर हमारी पीठ में छुरा भौंकने का काम किया है।
गोयल ने कहा कि इस वक़्त पूरा देश सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है इसलिए उसे चाहिए कि वो देश की नब्ज को समझे और भावनाओं की कद्र करे।अब वक़्त है कि प्रधानमंत्री फ्लाइट मोड से एक्शन मोड में आ जायें तो अच्छा है।
गोयल ने ईच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि क्या ही अच्छा हो कि इस बार हम हिन्दुस्तानी होली का त्योहार लाहौर जाकर मनाये और ईद की नमाज़ इस्लामाबाद में पढ़ें।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.