[post-views]

जंग से हल नहीं होगा कश्मीर मुददा -बोले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान

154

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंती इमरान खान ने कहा कि जंग कश्मीर मुद्दे का हल नहीं है। इमरान खान ने यहां मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग नहीं बल्कि बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता है। जब तक कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती है। इस मुद्दे को सुलझाने के फॉर्म्यूले के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, ‘इसके दो या तीन समाधान हैं, जिसपर चर्चा की गई हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा, ‘इसपर बात करना अभी काफी जल्दबाजी होगी।’

इतना ही नहीं, भारत के साथ किसी युद्ध की संभावना को खारिज करते हुए पाक पीएम ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न दो देश युद्ध नहीं कर सकते क्योंकि इसका परिणाम हमेशा खतरनाक होता है। उन्होंने कहा भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर है। पाकिस्तान की सेना और उनकी सरकार भी यही चाहती है। यहां बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कश्मीर को लेकर ही दोनों देशों के बीच कई बार जंग भी छिड़ चुकी है।

Comments are closed.