[post-views]

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में खेतों से मिला पाकिस्तानी झंडा

170

PBK NEWS | शाहाबाद (कुरुक्षेत्र)। शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर गांव सुर्खपुर के खेतों से गुब्बारों के साथ बंधा हुआ पाकिस्तान का झंडा पड़ा मिला है। झंडे पर उर्दू भाषा में जश्न ए आजादी पाकिस्तान लिखा है।

गांव सुर्खपुर के सुरेन्द्र पाल सैनी व प्रदीप सैनी ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे जब वह खेतों में पहुंचे तो वहां गैस के गुब्बारों से लिपटा पाकिस्तान का झंडा पड़ा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और झंडे को कब्जे में लिया।

माना जा रहा है कि यह झंडा गैस के गुब्बारों से उड़ता हुआ यहां तक पहुंचा है। थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान का झंडा मिलने की सूचना आलाधिकारियों को दे दी है।

Comments are closed.