[post-views]

पाकिस्तान की सेना को सबक सिखाये भारतीय सेना : वशिष्ठ गोयल

176

गुरुग्राम (अजय) : लगातार POK में पाकिस्तानी वायु सेना के जहाजों तथा बोर्डर की सेना को भारतीय सेना को उचित जवाब देना चाहिये जिसके लिए पुरे भारत देश की जनता सेना के साथ खड़ी है भारत देश की वायु सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए कार्यवाही की जिस पर पाकिस्तान कुछ करने से बच रहा है भारतीय वायु सेना के हमले में कोई भी पाकिस्तान का नागरिक व् पाकिस्तानी सेना का जवान को नुकशान नही हुआ है यदि उसके बाद भी पकिस्तान भारत के साथ युद्ध की स्थित पैदा करता है तो भारतीय सेना को उचित जवाब देना चाहिए और पकिस्तान को बता देना चाहिए कि वह उसकी गीदड़ भबकी से डरने वाले देशो में से नही है आज भारत बदलते जमाने का विकसित देशो में से है जोकि अपनी रक्षा भी करना जानता है और अपने पर हमला करने वाले दुश्मनों को जवाब भी देना जानता है

Comments are closed.