[post-views]

‘तेजस के सामने कहीं नहीं ठहरता पाक का जेएफ-17 लड़ाकू विमान’

51

नई दिल्ली, प्रेट्र। वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ का कहना है कि देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस का कोई जोड़ नहीं है। पाकिस्तान का सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान जेएफ-17 इसके सामने कहीं नहीं ठहरता है। एयर चीफ मार्शल ने जेएफ-17 को वर्तमान का तो तेजस को भविष्य का लड़ाकू विमान बताया।

राजधानी नई दिल्ली में एक समारोह को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल धनोआ ने उक्त टिप्पणी की। उनका कहना था, ‘एक एविएशन जर्नल में इस बारे में अच्छी आर्टिकल छपी है। इसमें लेखक ने बताया है कि जेएफ-17 तकनीकी रूप से उतना उन्नत नहीं है, जितना तेजस है। इसलिए जेएफ-17 को वर्तमान का लड़ाकू विमान बताया गया है। जबकि विशेषज्ञ तेजस को भविष्य का लड़ाकू विमान मानते हैं। इसके कई सिस्टम काफी उम्दा हैं।’

वायु सेना प्रमुख के अनुसार, ‘तेजस की उत्कृष्टता इस बात पर निर्भर करेगी कि हम उसे किस तरह से लैस करते हैं। उम्मीद है भविष्य में वह एक कारगर लड़ाकू विमान के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होगा।’ ध्यान रहे कि जेएफ-17 एक सिंगल इंजन हल्का लड़ाकू विमान है, जिसको चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से मिलकर तैयार किया है। जबकि हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित तेजस लड़ाकू विमान को भारतीय वायु सेना में जुलाई 2916 में शामिल किया गया। इस महीने हुए संयुक्त युद्धभ्यास ‘गगन शक्ति 2018’ में भी तेजस ने अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन किया।

Comments are closed.