[post-views]

पलडा गाँव की सरदारी का सदैव ऋणी व आभारी रहूँगा : प्रो.हंसराज यादव

2,437

गुरुग्राम, 27 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं प्रो. हंसराज यादव ने पलडा गाँव की मौजिज सरदारी द्वारा दिए गए असीम प्यार और समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा पलडा गाँव की सरदारी ने मुझे जो सम्मान और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूँगा। आप सभी के इस प्यार के लिए मैं दिल की अतल गहराई से धन्यवाद करता हूँ। प्रो. हंसराज यादव ने यह भी कहा कि पलडा गाँव के लोगों का स्नेह उनके लिए बहुत मायने रखता है और यह समर्थन उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा के लिए और भी प्रेरित करता है। उन्होंने आगे कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिलता है, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे और सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।

 इस मौके पर प्रो. हंसराज यादव ने भाजपा के विकासोन्मुखी एजेंडे को भी साझा किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने पर रहेगी। उन्होंने गाँव के बुजुर्गों और युवाओं से विशेष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुँचाई जाएगी। प्रो. यादव का यह दौरा पलडा गाँव में उत्साह का माहौल पैदा कर गया है, और लोग उनके विचारों और योजनाओं से प्रभावित होकर उन्हें अपना समर्थन देने का मन बना रहे हैं। उनके इस दौरे को आगामी चुनावों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Comments are closed.