[post-views]

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के 568 मतदान केंद्रों पर आज फिर होगा मतदान

116

कोलकाता: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने कल पंचायत चुनाव में हिंसा होने की शिकायत के बाद 568 मतदान केंद्रों पर बुधवार को फिर मतदान कराने का आदेश दिया. आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने राज्य के 20 जिलों में 568 मतदान केंद्रों पर फिर मतदान कराने का आदेश दिया है.’’  पश्चिम बंगाल में सोमवार को पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 12 लोगों की जान चली गयी थी और 43 अन्य घायल हो गये थे.

एसईसी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने को कहा गया है ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से कल मतदान हो सके. हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया गया है.

 एसईसी अधिकारी के अनुसार सोमवार के पंचायत चुनाव का अंतिम मतदान प्रतिशत 73 से बढ़कर 82.13 फीसद हो गया है.

Comments are closed.