[post-views]

पंचायत में आज लखेरा संगठन गुरुग्राम का हुआ गठन

119

बादशाहपुर, 9 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम साइबर सिटी के गुरुग्राम गाँव में आज लखेरा समाज के मोजुज गणमान्य लोगों एवं युवाओं के संगठन की एक सयुंक्त अहम पंचायत हुई। जिसमे लखेरा समाज को आगे बढ़ाने तथा गुरुग्राम में लखेरा संगठन बनाने का प्रस्ताव पारित करते हुए लखेरा संगठन गुरुग्राम का सर्वसहमति से गठन किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न लोगों ने अपने-अपने विचार रखते हुए समाज के उत्थान के लिए कई तरह के विचार रखे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य बातें कही। संगठन को सोशल साईट के माध्यम से भी एक-एक व्यक्त से जोड़ने की बातों पर भी बल दिया गया। युवा संगठन के नाम पर बुलाई पंचायत में आज अहम निर्णय लेते हुए एक बड़े संगठन का गठन हुआ और संगठन के लोगो ने बिना कोई प्रधान व पदाधिकारी के इस सगंठन को चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वही संगठन के लोगों को सदस्य के रूप में भिन्न-भिन्न जिम्मेदारी देकर कार्य सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया। इस बिच संगठन ने सर्वसहमति से गुरुग्राम जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन से जिम्मेदारी मिलने पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने का प्रशासन को आश्वासन भी दिया।

बैठक की तस्वीरें निचे देखें 

Comments are closed.