[post-views]

बटवारा नही होने से नाराज नया गाँव पंचायत ने प्रशासन को सौपा इस्तीफा

59

बादशाहपुर, 21 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम जिला प्रशासन के नियमों एवं लापरवाही से नाराज नया गाँव पंचायत के सरपंच सहित सभी पंचों ने इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए इस वजह के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है नया गाँव पंचायत ने लिखित चिट्ठी में प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत नयागांव की आबादी लगभग 20,000 है जहां आज तक गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पंचायत पूर्ण रूप से कार्य करने में सक्षम है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बटवारा ना होने के चलते पंचायत विकास कार्य नहीं करा पा रही है विकास कार्य नहीं होने का कारण पूर्ण रूप से ग्राम प्रशासन जिम्मेदार है जिस दिन डीडीपीओ ने चार्ज सम्भाला था उसी दिन पंचायत मिलने पहुंची थी जहां उन्हें 15 दिन के अंदर विभाजन कार्य कराने का आश्वासन दिया था जिसके लिए आज तक 5 बार पंचायत मिल चुकी है जिला उपायुक्त ने भी 29 जून 2017 को लाल कलम से लिख कर के डीडीपीओ को आदेश दिया था कि शीघ्रता से निपटान किया जाएं जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई विकास कार्य नहीं होने की वजह से सभी ग्राम वासियों का वार्ड मेंबर से भरोसा उठ चुका है पंचायत ने कार्यवाही रजिस्टर में सभी वार्ड मेंबर विकास कार्य नहीं होने की वजह से अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव पारित करके बीडीपीओ सोहना को सौंप दिया है अगर जल्द प्रशासन के द्वारा पंचायत का बंटवारा नहीं किया गया, तो समस्त पंचायत अपने पद से इस्तीफा जिला प्रशासन को सौंप देगी जिसके जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा

Comments are closed.