[post-views]

5वीं बार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे राव इंद्रजीत : धर्मबीर डागर

46

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य धर्मवीर डागर आज लोगों के बीच घर घर जाकर वोटों की अपील करने पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत के द्वारा केंद्र सरकार से गुरुग्राम में कराए विकास कार्यों की उपलब्धियां बताते हुए राव इंद्रजीत के पक्ष में वोट करने की अपील की। धर्मवीर डागर ने दावा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में राव इंद्रजीत सिंह पांचवी बार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे, और विरोधियों को झटका देते हुए विपक्षी दलों की जमानत जप्त करने का काम करेंगे। डागर ने बताया कि राव तुला राम के वंशज राव इंद्रजीत सिंह केवल लोगों की भलाई और गुरुग्राम की विकासशील योजनाओं पर कार्य करते हैं। जिससे उनकी बेदाग छवि और ईमानदार नेतृत्व के चलते ही आज नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें फिर से गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याक्षी बना कर मैदान में उतारा है। राव इंद्रजीत के चुनाव जीतने पर ही केंद्र में मजबूत सरकार बन सकेगी। जिसके बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए, देश मे रोजगार व्यापार तथा गरीब लोगों को मूलभूत सुविधा देने का काम कर सकेंगे। धर्मवीर डागर ने बताया कि भ्रष्टाचार करने वाले तथा हेराफेरी से काम करने वालों की भाजपा सरकार में दाल नहीं गलने की वजह से अपनी उपलब्धियां बताने की बजाय मोदी सरकार के कार्यों पर उंगली उठाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं जबकि जनता जागरूप है और राव इंद्रजीत को चुनाव जीतकर ऐसे लोगों का मुंह बंद करने का काम इस बार गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता करेगी।

Comments are closed.